
Chandauli: अलीनगर थााना क्षेत्र के बसनी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने शक के चलते अपनी पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिला दिया। घर के लोगों को पता चला तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले गए, वहीं उसकी मौत हो गई।
बता दें कि पत्नी को मृत देख पति ने भी वहीं जहर खा लिया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।डॉक्टरों द्वारा उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
आपको बता दे कि उसका पति नशे का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था। शक की वजह से उसने यह खौ़फनाक कदम उठाया। घटना के बाद पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर,महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है,और जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतक महिला के पति का इलाज चल रहा है।









