यूपी टी20 लीग 2024 का दूसरा सीजन अबतक काफ़ी रोमांचित करने वाला रहा है. इस सीजन में युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा खूब देखने को मिली है. नए-नए खिलाड़ी अपनी शानदार खेल के जरिए मैच के आनंद को और ज्यादा बढ़ा दे रहे है.
यूपी टी20 लीग 2024 का जबरदस्त मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहा है. कल 11 सितंबर को मुकाबला होने वाला है वो भी मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच में. ये मैच दोनों टीमों के बीच में जो खेला जाएगा वो प्लेऑफ है.
तो हो जाइए तैयार यूपी टी20 लीग रोमांच भरे मैच को देखने के लिए.