UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 का दूसरा सीजन अबतक काफ़ी रोमांचित करने वाला रहा। आज इस सीजन का 22 वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच भिड़ंत होगी। आमने-सामने का मैच 5 सितंबर को दोपहर 3 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि जहां एक तरफ कानपूर सुपरस्टार्स के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है। तो दूसरी तरफ अगर बात करें काशी रुद्रा की तो अपने शुरुआती मैच में रिंकू सिंह की अगुआई वाली मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ़ उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके चलते टीम थोड़ा पीछे तो हुई लेकिन टूर्नामेंट में वापसी करने में टीम को तनिक भी देर न लगी। काशी रुद्रा ने मज़बूत वापसी की और प्लेऑफ़ में जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन टीम को बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की ज़रूरत है।
पिच का मिजाज़ क्या कहता है-
पिच के मिजाज़ की बात की जाए तो मौसम भी एक फैक्टर बनके उभरता है। वैसे मौसम ज़्यादातर बादल छाए रहेंगे, पूरे दिन बारिश की संभावना नहीं है। आर्द्रता वही 75 से 85% के करीब बनी रहेगी। तापमान 31-29 डिग्री के बीच रहेगा। ऑल ओवर पिच रिपोर्ट ये है कि- सभी तरह की बॉलिंग के लिए परिस्थितियाँ औसत रहने वाली हैं।