UP T20 League: यूपी टी-20 लीग सीजन-3 का आगाज, इकाना स्टेडियम में होगा क्रिकेट का महामेला

लीग का आगाज आज से हुआ है और इसका समापन 6 सितंबर को होगा। कुल 34 मैच खेले जाएंगे

लखनऊ में शुरू हुआ तीसरा सीजन

UP T20 League: लखनऊ में आज से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत हो गई है। इस बार सभी मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले ही दिन स्टेडियम में सेलिब्रिटीज का जमावड़ा देखने को मिलेगा।

गवर्निंग काउंसिल का बयान

UP T20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि सीजन-2 के शानदार परिणाम मिले थे और इस बार का सीजन और भी बेहतर होने वाला है। उनका कहना है कि इस बार लीग में तकनीक के क्षेत्र में कई सुधार किए गए हैं।

आईपीएल खिलाड़ी भी मैदान में

इस बार लीग में 13 ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन किया है। चौहान ने कहा कि दर्शकों को इस सीजन में और बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।

टीवी और डिजिटल पर प्रसारण

यूपी टी-20 लीग के सभी मुकाबले टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखे जा सकेंगे। वहीं, दूसरे मैच से दर्शकों के लिए स्टेडियम में एंट्री निःशुल्क रहेगी।

कब तक चलेगा टूर्नामेंट

लीग का आगाज आज से हुआ है और इसका समापन 6 सितंबर को होगा। कुल 34 मैच खेले जाएंगे।

खिताब की जंग में छह टीमें

इस सीजन में छह टीमें खिताब के लिए मैदान में होंगी। इनमें लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button