
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश-दुनिया के तमाम उद्योगपतियों ने शिरकत की. इसी क्रम में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन सत्र के अवसर पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपना संबोधन भी दिया. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिती को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की. एन चंद्रशेखरन ने सुदृढ़ कानून व्यवस्था और मजबूत बुनियादी ढांचे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में टाटा समूह की मौजूदगी का लंबा इतिहास रहा है. आज यूपी में टाटा एंड संस में 50,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं.
टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए निवेश फ्रेंडली माहौल के बाद हम यूपी में अपनी सभी कंपनियों में भारी विस्तार कर रहे हैं. टीसीएस के माध्यम से नोएडा में हम भारी निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम नए जेवर हवाई अड्डे में ज्यूरिख के अपने भागीदारों के साथ एक एकीकृत मल्टी मोडल एयर कार्गो का निर्माण करने जा रहे हैं.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन सत्र के अवसर पर निर्माणाधीन जेवर (नोएडा) इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑपरेशनल पार्टनर कम्पनी ज्यूरिख एयरपोर्ट (एशिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डैनियल बर्चर और मोबाइल कम्पोनेंट निर्माता डिक्सन मोबाइल के चेयरमैन सुनील वाचानी ने भी अनुभव साझा कर भावी निवेश योजनाओं की जानकारी दी.









