UP: डॉक्टर व उनके साथियों की गुंडई, बोले- ‘मैं विवेक चौधरी सैफई में सीएमओ हूँ, तुम्हे मरवा दूंगा’…

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में डॉक्टर व उनके साथियों की गुंडागर्दी का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यूपी के इटावा जिले में डॉक्टर व उनके साथियों की राह चलते गुंडई देखने को मिली।

डॉक्टर ने पहले पीड़ित अरविंद की गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी और जब वाहन चालक ने उन्हे टोकने की कोशिश की तो वे मारपीट पर उतर आए। डॉक्टर ने अपने 8 से 9 साथियों के साथ वाहन चालक से मिलकर मारपीट की। वही, वाहन चालक को धमकी देते हुए अपना नाम विवेक चौधरी बताया। डॉक्टर ने कहा, ‘मैं विवेक चौधरी सैफई में सीएमओ हूँ, तुम्हे मरवा दूंगा’

बता दें डॉक्टर विवेक चौधरी का विवादों से पूराना रिश्ता है। बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित अंबेडकर अस्पताल में मेडिकल स्टूडेंट ने पूर्व अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मेडिकल स्टूडेंट ने पूर्व अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर विवेक चौधरी रात को उसे अश्लील मेसेज किया करते थे। परेशान करने के मकसद से उसके थिसीस पर साइन भी नहीं किया। छात्रा ने बताया था कि उसने इस मामले की शिकायत भी करने को कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज की थी। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पहली सुनवाई के लिए बुधवार को विवेक चौधरी को आयोग के दफ्तर बुलाया गया था। पूर्व अधीक्षक आयोग के सामने उपस्थित भी हुए थे। इसके बाद उनके खिलाफ की गई शिकायत की कॉपी सौंपकर 15 दिनों बाद फिर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का समय महिला आयोग ने दिया था। 23 सितंबर को फिर से महिला आयोग में मामले की हियरिंग रखी गई थी।

Related Articles

Back to top button