हमीरपुर मुख्यालय में आज दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात हुई जिसके बाद पुलिस हरकत में है और जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। बुज़ुर्ग महिला बाज़ार से घर लौट रही है और जैसे ही मेन रोड से अपनी गली की तरफ मुड़ी तभी बाइक सवार चेन स्नेचर्स ने उससे चेन छीन ली और फरार हो गए।
चेन स्नेचिंग की यह वारदात हमीरपुर मुख्यालय में एसपी आवास से चंद क़दमों की दूरी पर हुई है। यहाँ रामश्री नाम की महिला जो रामेडी की रहने वाली बताई जा रही है। वह जब पोस्टऑफिस से घर के लिए लौट रही थी तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसका पीछा किया। और जैसे ही वह मेहर बाबा मंदिर के पास गली में मुड़ी बाइक सवारों ने उसके गले की चेन छीन ली और फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की शिकार हुई महिला राम श्री ने बताया की दोनों लुटेरे व्हाईट कलर की अपाचे पर सवार होकर आये थे जिन्होंने अपना मुंह बांधा हुआ था।