UP: नाराज था प्रेमी…प्रेमिका चली गई बेटी के ससुराल, उतार दिया मौत के घाट

घटना के दिन आरोपी युवक रायपुर गांव स्थित बेटी की ससुराल पहुंचा और महिला को बहाने से बुलाया। इसके बाद उसने महिला को शराब पिलाई और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में प्रेम प्रसंग बना जानलेवा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी युवक अपनी प्रेमिका से दूरी बनाए जाने से नाराज़ था। पुलिस के मुताबिक, महिला अपने प्रेमी से नाराज़ होकर अपनी बेटी की ससुराल में रहने चली गई थी।

घटना के दिन आरोपी युवक रायपुर गांव स्थित बेटी की ससुराल पहुंचा और महिला को बहाने से बुलाया। इसके बाद उसने महिला को शराब पिलाई और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई।

हत्या के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी, चाकू बरामद

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।

Related Articles

Back to top button