UP : अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी, ये दो बड़े माफियां योगी सरकार की रडार पर

सूबे की योगी सरकार का माफिया अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एक तरफ पूर्वांचल में जहां बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ भी योगी सरकार एक्शन में है। बुधवार को प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की 3 संपत्तियों को ढोल नगाड़ा बजाकर मुनादी करते हुए कुर्क किया है।

गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत प्रयागराज पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की यह कार्रवाई की है। आरोप है कि अतीक अहमद ने अवैध तरीके से धन अर्जित करके इन संपत्तियों को बनाया था। जिसमें 2 संपत्तियां माफिया अतीक अहमद ने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज करा रखी थी, जो कौशांबी के अलग-अलग इलाकों में हैं। वहीं एक संपत्ति प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव इलाके में थी। तीनों संपत्तियों की अनुमानित कीमत 76 करोड़ के करीब है। प्रशासन ने आज गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत तीनों संपत्तियों को कुर्क करते हुए नोटिस बोर्ड लगाकर अपने कब्जे में ले लिया है।

प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि जो भी अवैध तरीके से धन अर्जित संपत्तियां माफिया अतीक अहमद की हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में भी कई अवैध संपत्ति अतीक अहमद की चिन्हित हैं, जिनको विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि 2 हफ्ते पहले कौशांबी जनपद के कोईलहा इलाके में माफिया अतीक अहमद की 24 करोड़ की एक संपत्ति को प्रयागराज पुलिस ने किया था।

Related Articles

Back to top button