मुरादाबाद के कलक्ट्रेट परिसर के बाहर दर्जनों की तादाद में अधिवक्ताओं ने इकट्ठा होकर मुरादाबाद एसएसपी को एक शिकायती पत्र देकर 5 दिन पहले लापता हुए अधिवक्ता के भाई की मर्डर की आशंका को जताते हुए कटघर पुलिस पर कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
दरअसल, बीती 8 दिसम्बर को कटघर थाने में करूला निवासी आशीष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि पुलिस ने उसमें कोई कार्यवाही नही की थी। जिसके बाद अधिवक्ता के भाई की गुमशुदगी के मामले में अधिवक्ता के साथ परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की।
आज दो दिन बाद परिजनों को सूचना मिली कि अधिवक्ता के गुमशुदा भाई का मर्डर हो गया है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता के पड़ोस में रहने वाले शाने आलम नाम के व्यक्ति उनको अपने साथ राजस्थान जयपुर ले गए थे। जहां उसने उसका मर्डर कर दिया और उसकी डेडबॉडी की शिनाख्त भी हो गई है।
त्रिलोक चन्द्र दिवाकर एडवोकेट का कहना है कि जयपुर में अधिवक्ता के भाई की मर्डर की सूचना परिवार को मिल गई है। मृतक की पहचान उनके भाई के रूप में हुई है, सभी परिजन जयपुर हैं ओर मृतक को लेकर आ रहे हैं। उनका आरोप है कि मृतक के पड़ोसी शाने आलम ने एक चाकू भी जयपुर से खरीदा था मुमकिन है कि उसी धारदार हथियार से अधिवक्ता के भाई का मर्डर किया गया हो।
हालांकि वो पड़ोसी से किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे हैं और जांच कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ एसपी देहात विधा सागर मिश्र का कहना है कि पीड़ित के आरोप के आधार पर शिकायती पत्र मिला है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।