यूपी : केशव प्रसाद मौर्य का बयान कहा, भगवान राम पर विवादित टिप्पणी नहीं सुन सकता…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों में वाद- विवाद को दौर शुरु हो चुका है। मुख्यरूप से भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों में बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। भाजपा के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय निषाद पार्टी है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने दो हफ्ते पहले ही दिल्ली में अमित शाह से लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तक से मुलाकात की थी।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा, मैंने संजय निषाद का बयान नहीं सुना। भगवान राम पर विवादित टिप्पणी नहीं सुन सकता। उन्होने कहा, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा।

डिप्टी सीएम ने कहा, निषाद पार्टी गठबंधन का हिस्सा। दोनों पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर केशव मौर्य ने तंज कसते हुए कहा,’उनकी आदत,मीठा-मीठा गप, कड़वा-कड़वा थू’। केशव प्रसाद बोले, छठ पर्व पर कोई इंतजाम नहीं किया, ‘पूजा कार्यक्रम को बाधित करने का काम किया।’ यूपी में कहीं कोई अव्यवस्था नहीं है। यूपी में छठ दिव्य और भव्य तरीके से हो रहा।

Related Articles

Back to top button