Desk : राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के आखों के नीचे से अंबेडकर पार्क से हाथी की तोंबे की मूर्ति चोर उठा ले गए. दरअसल अंबेडकर पार्क में लगी हाथी की मूर्ती को चोर उठा ले गए. जिसके बाद से स्मारक समिति अफसरों में हड़कंप मच गया है. अंबेडकर पार्क बाहरी क्षेत्र में तोंबे की मू्र्ती लगी थी. स्मारक समिति के साथ पुलिस हाथी को ढूंढने में जुट गई है. वर्तमान में पार्क का बाह्य क्षेत्र पब्लिक के लिए बंद है. हालांकि इस बात की जानकारी सामने आने के बाद से बसपा सुप्रिमों ने कई सवाल खड़े किए.
➡अम्बेडकर पार्क से हाथी चोरी होने से मायावती नाराज
— भारत समाचार (@bstvlive) July 28, 2022
➡पार्क से हाथी चोरी होना शर्म और चिंता की बात-माया
➡अन्य कार्य भी ढीले चल रहें हैं, सरकार ध्यान दे-माया
➡भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण में उपेक्षा हो रही-माया
➡स्थल/स्मारक पर्यटन आय के श्रोत हैं- मायावती। #Lucknow pic.twitter.com/YRhSR5HIXF
आपको बता दें कि 1090 चौराहे पर फौव्वारे के नीचे लगी तांबे की मूर्ती को चोर उठ ले गए. इसकी सूचना सुरक्षा में तैनात नियाज अहमद ने थाने में दी है. गौतम पल्ली थाने में एफआईआर दर्ज हुई है जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. गौर हो कि जिस स्थान से मूर्ती चोरी होने की घटना सामने आई है वो काफी व्यस्त क्षेत्र है उसके बाद भी चोर मूर्ति उठा ले गए. इस घटना के बाद से स्मारक समिति अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.
1.देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहाँ लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात।
— Mayawati (@Mayawati) July 28, 2022
इस मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती नें नराजगी जताई है. ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा कि पार्क से हाथी चोरी होना शर्म और चिंता की बात है. अन्य कार्य भी ढीले चल रहें हैं, सरकार ध्यान दे. भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण में उपेक्षा हो रही है.जबकि स्थल/स्मारक पर्यटन आय के श्रोत हैं.