कन्नौज. कन्नौज में सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां और जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी देने के लिये 3 दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत हुई है। सूचना विभाग की तरफ से आयोजित की गई इस प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। सूचना विभाग की तरफ आयोजित प्रदर्शनी आम जनता के लिये तीन दिन तक लगी रहेगी।
प्रदेश की योगी सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हो या मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना इन सभी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी में दी गई है। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड पर लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एडीएम गजेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया की सूचना विभाग की इस प्रदर्शनी से आमजन को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी आसानी से हो जाएगी।