सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में यूपी अव्वल, NCRB ने रिपोर्ट पर लगाई मुहर

सांप्रदायिक सौहार्द और अपराध का जिक्र करने पर उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी के बुलड़ोजर का जिक्र जरूर होता है। यही कारण है कि NCRB का रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को विशेष स्थान का दर्जा मिला है।

सांप्रदायिक सौहार्द और अपराध का जिक्र करने पर उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी के बुलड़ोजर का जिक्र जरूर होता है। यही कारण है कि NCRB का रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को विशेष स्थान का दर्जा मिला है। झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा मे जहां सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में कई हिंसा हुई तो NCRB की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश मे केवल एक सांप्रदायिक हिंसा हुई।

देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मामले में कुछ चौकाने वाले आकड़े सामने आए हैं। NCRB की रिपोर्ट में देशभर में पिछले साल 378 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई। जिसमें सबसे अधिक घटनाएं झारखंड में तो सबसे कम उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई। पिछले साल झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा की 100 घटनाएं तो उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक घटना दर्ज हुई।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं का ब्योरा जारी किया गया। जिसमे साल 2021 में उत्तर प्रदेश में केवल एक सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई। महाराष्ट्र में 77, बिहार में 51, हरियाणा में 40 तो राजस्थान में 22 मामलो दर्ज किए गए।

Related Articles

Back to top button