यूपी के बांदा एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां उत्तरप्रदेश सरकार के बोर्ड लगी तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला की गोद में बैठी 8 माह के मासूम बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया और बच्ची की भी कुछ देर बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
एक्सीडेंट के बाद बोलेरो चालक बोलेरो घटनास्थल में छोड़कर फरार हो गया। आरोपी बोलेरो खनिज विभाग में सम्बद्ध बताई जा रहि है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बांदा में यह दर्दनाक हादसा बिसंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां मध्य प्रदेश के थाना गौरिहार निवासी रज्जू सिंह अपनी पत्नी अनीता और अपनी 8 माह की बच्ची मिष्टी के साथ बाईक से अपनी ससुराल बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव मझिला एक वैवाहिक कार्यक्रम में आया था। यह दंपत्ति अपनी बच्ची को बाइक में लेकर वापस अपने घर जा रहा था। बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा और बिलवई गांव के बीच सामने आ रही तेज रफ्तार बोलेरो न० यूपी 32- एन ई 0243 ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे पति पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी मौके में ही छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया और उपचार के दौरान बच्ची मिष्टी की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दुर्घटना करने वाले वाहन में उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगा है और ये वाहन खनन विभाग में संबद्ध बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- राजनारायण तिवारी