प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूरा होने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भारत समाचार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे प्रदेश में योगी सरकार में समाज के हर तबके के लिए विकास कार्यों का बुनियादी ढांचा पड़ चूका है.
उन्होंने कहा कि हर विभाग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन का टारगेट दिया था. इसी क्रम में उन्होंने परिवहन विभाग को भी 100 दिनों के काम का रिपोर्ट कार्ड सौंपने की बात कही. दयाशंकर सिंह ने कहा कि सीएम योगी के निर्देशों के मुताबिक परिवहन विभाग ने तत्परता के साथ इन 100 दिनों में काम किया है.
उन्होंने आगे कहा कि अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बना सकता है. उत्तर प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए हमने कई ऐसे काम है जिसे ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए करने की सुविधा दी है. परिवहन मंत्री ने आगे अपने बयान में कहा कि 100 दिनों में जो काम हुआ है उसका यह नतीजा है कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी से जनता जुड़ गई है और अब वह किसी के बहकावे में नहीं जा रही है..
वहीं, उन्होंने हाल ही आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव से सपा का सफाया हो जाने के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने कई जनोपयोगी काम किये हैं जिससे जनता जुड़ी है और इसी वजह से आजमगढ़ और रामपुर सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई.
वहीं आगामी 2024 केंद्रीय चुनावों को लेकर बोलते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आंधी को 2014 और 19 में विपक्ष के लोगों ने देखा है लेकिन 2024 में सीएम योगी की सुनामी आएगी और जो सीटें समाजवादी पार्टी के पास है वह भी भारतीय जनता पार्टी के पास होगी.