UP : केंद्रीय मंत्री Smriti Irani ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, रायबरेली को दी करोडों की सौगात…

आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली के परशदेपुर पहुंचीं, जहां उन्होने जनता को संबोधित करते हुए कहा, यहां हर गरीब परिवार से मेरा रिश्ता है। मुझे सामान्य परिवार की बेटी को आप लोगों ने सांसद बनाया है। उन्होने कहा, जब मैं अमेठी आई तो एक ऐसे परिवार के खिलाफ लड़ा जो संपन्न और सुखी है। उस परिवार ने हमेशा ताकत का इस्तेमाल किया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा, जब मैं पैदा हुई मेरे घर पर 150 रुपए थे, पिता फुटपाथ पर किताब और मां अचार पापड़ बेचती थी। इस क्षेत्र में जो भी सांसद बना वह पैसे के दम पर सांसद बना, इस बार गरीब की बेटी का साथ दिया आप लोगों ने। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 4 करोड़ का काम जरूर हुआ यहां लेकिन बहती हुई नालियों के पास रहने वाले लोगों से पूछो, किसी गरीब से पूछो जब किसी मां को खाने का राशन नहीं होता था।

अपने सर पर प्रभु की अपार कृपा मानती हूं, हम लोगों के दुख दर्द बाटने का काम कर रहे है। प्रसन्नता होती है। आज परशदेपुर की बेटी के नाते यहां आई हूं। मेरा अभिमान ये है की मैं अमेठी की दीदी हूं।

Related Articles

Back to top button