अमेठी : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र अमेठी आएंगी। जहां केन्द्रीय मंत्री तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेले में शामिल होंगी। जिलें में कई योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी। इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी और बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगी।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज सुबह 9.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगी। स्मृति ईरानी 11.20 मिनट पर अमेठी के तिलोई सीएचसी में लगे जन स्वास्थ्य मेला में पहुंचेंगी। यहां सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेले शामिल होगी। इसके बाद दोपहर 12.10 बजे तिलोई बस अड्डे पहुंचकर नवनिर्मित बस अड्डे का उद्घाटन करेंगी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का आज तिलोई विधानसभा का एक दिवसीय दौरा। जहां वो आज कई योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी। और अमेठी के नवनिर्मित तिलोई बस अड्डे का उद्घाटन करेंगी। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद अमेठी सांसद दोपहर 1:05 बजे अमेठी से कानपूर के लिए रवाना हो जाएंगी।