
लखनऊ : देश और प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अब एक ऐसा ही मामला यूपी कॉपरेटिव बैंक में देखने को मिला है, यहाँ पर यूपीसीबी का 146 करोड़ निकालने की कोशिश की गई. अफसरों की तत्परता के चलते एक बड़ा स्कैम होने से बच गया.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 18, 2022
➡यूपी कॉपरेटिव बैंक में बड़ा साइबर क्राइम हुआ
➡यूपीसीबी का 146 करोड़ निकालने की कोशिश
➡कुछ अफसरों की तत्परता से स्कैम होने से बचा
➡यूपीसीबी के अकाउंट से 146 करोड़ लूटने से बचा
➡सहकारिता विभाग ने बैंक फ्रॉड पर बड़ी कार्रवाई की#Lucknow #BreakingNews #Scam pic.twitter.com/F7ibDOE0BV
सहकारिता विभाग ने बैंक फ्रॉड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी कॉपरेटिव बैंक के 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं इस फ्रॉड के लिए यूपीसीबी के रिटायर अफसर आरएस दुबे को हिरासत में लिया गया है. और जिनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए वो भी पकड़े गए है। सहकारिता विभाग की तत्परता के चलते एक बड़ा साइबर क्राइम होने से बच गया
इन अफसरों और कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही :

भूमि सागर और सागर सोलर में जा रहे थे पैसे, यूपीसीबी ने 146 करोड़ रुपए फ्रीज कराए है, आपको बता दे कि यूपी कॉपरेटिव बैंक लूटते-लूटते बचा है, इस मामले में यूपी के साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज की गई है. सहकारिता विभाग ने यूपीसीबी पर शिकंजा कस दिया है और यूपीसीबी की साइबर सिक्योरिटी को बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है.