UP : अफसरों की तत्परता के चलते लुटते लुटते बचा यूपीसीबी बैंक, 146 करोड़ रुपए थे साइबर अपराधियों के निशाने पर

लखनऊ : देश और प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अब एक ऐसा ही मामला यूपी कॉपरेटिव बैंक में देखने को मिला है, यहाँ पर यूपीसीबी का 146 करोड़ निकालने की कोशिश की गई. अफसरों की तत्परता के चलते एक बड़ा स्कैम होने से बच गया.

सहकारिता विभाग ने बैंक फ्रॉड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी कॉपरेटिव बैंक के 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं इस फ्रॉड के लिए यूपीसीबी के रिटायर अफसर आरएस दुबे को हिरासत में लिया गया है. और जिनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए वो भी पकड़े गए है। सहकारिता विभाग की तत्परता के चलते एक बड़ा साइबर क्राइम होने से बच गया

इन अफसरों और कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही :

भूमि सागर और सागर सोलर में जा रहे थे पैसे, यूपीसीबी ने 146 करोड़ रुपए फ्रीज कराए है, आपको बता दे कि यूपी कॉपरेटिव बैंक लूटते-लूटते बचा है, इस मामले में यूपी के साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज की गई है. सहकारिता विभाग ने यूपीसीबी पर शिकंजा कस दिया है और यूपीसीबी की साइबर सिक्योरिटी को बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button