
मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर पूरे प्रचार प्रसार में जुटी ही लेकिन इन्ही के नुमाइंदे इसको पलीता लगाते नजर आ रहे है। मुज़फ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स रुबीना का हॉस्पिटल में आने वाले लोगो से ईलाज के बदले रिश्वत लेना का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में नर्स रूबीना को रिश्वत लेते दिखाई दे रही है साथ ही रिश्वत के पैसे कम होने पर रिश्वत लेने मे आनाकानी करती हुई कैमरे में कैद हो गयी है ।वीडियो के शोशल मीडिया पर वायरल होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आनन फानन में वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रिश्वत खोर नर्स को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ जाँच बैठा दी है। अब देखने वाली बात होगी कि नर्स द्वारा लिया जा रहा पैसा कहा कहा बटता था और उन लोगो पर भी कार्यवाही होती है या फिर नर्स को सस्पेंड करके अपने कार्य की इति श्री कर लेती है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने बताया की हा एक वीडियो वायरल हो रही है उसमे जो रुबीना नर्स हैं वह पैसे लेती नज़र आ रही है मैने भी आज देखी है उसे हमने पहले तो 3से 4दिन पहले ऐक्शन लिया था स्थान्तरण किया था बिरालसी। लेकीन आज भी उस वीडियो को देखते हुए फिलहाल उसकी संवीदा कैंसिल कर दी है और उसकी जांच होगी जांच में दोषी पाई जाती है तो उसकी संवीदा कैंसिल भी करेंगे अगर कोइ भी वीडियो ऐसी पाई जाती हैं तो पहले भी ऐक्शन लिया था और आगे भी ऐक्शन लिया जाएगा करप्शन के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति हैं उसको को बर्दास्त नही किया जा सकता इसलिए हमने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत एक्शन लिया हैं।