लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद प्रदेश में अब तक कुल 230 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सभी उपद्रवियों की पहचान उपलब्ध वीडियो और फोटोग्राफ्स के जरिए की जा रही है। प्रयागराज में एक नामित और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि वहां के जिला प्रशासन ने की है।
जुम्मे की नमाज के बाद हुए बवाल पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान आया है। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया प्रदेश में अब तक कुल 230 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सभी उपद्रवियों की पहचान उपलब्ध वीडियो और फोटोग्राफ्स के जरिए की जा रही है। सभी नामजद और प्रकाश में आए अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में संगीन धाराओं में मामले दर्ज है।
प्रशांत कुमार ने कहा शांति व्यवस्था भंग हुई इसको देखते हुए गैंगस्टर, रासुका की कार्रवाई और गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति के जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को छती जिन उपद्रवी द्वारा की गई है उसकी वसूली भी इनके द्वारा नियमानुसार की जाएगी। वर्तमान में पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम है।