UP Weather Alert Today: कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी, जानिए कौन-कौन से जिले शामिल?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP Weather: उत्तर प्रदेश हो या फिर देश का कोई दूसरा हिस्सा…मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. कहीं पर बारिश मौसम को खुशनुमा बना दे रही है…तो कहीं पर उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. इसके अलावा कई जगहों पर मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे है…

मौसस के मिजाज के पल-पल बदलने के बीच में उत्तर प्रदेश में 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट फिर से किया गया है…

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और जौनपुर में भारी बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश का अलर्ट

वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है। इसमें बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कानपुर देहात और चित्रकूट शामिल हैं। इन जिलों में बादल छाए रहने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों को बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। खासतौर पर खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने और आपात सेवाओं को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button