Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

6 अगस्त तक देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।

UP Weather News: सोमवार को भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम का मिजाज कुछ बदला ही रहेगा। पिछले दो दिनों से तेज हवा और बारिश से उमस से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्त तक देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों में 7 जुलाई तक बारिश के आसार हैं।

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

लखनऊ में पिछले दो-तीन दिनों से तेज हवा और रुक-रुक कर बारिश मौसम सुहाना बना हुआ है। सोमवार को सुबह मौसम साफ रहा, हालांकि दोपहर के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। आज भी बादलों का आना जाना लगा रहेगा। मंगलवार को लखनऊ की न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने का अनुमान है।

हालांकि बारिश के बाद तेज धूप से कुछ उमस बढ़ी। लेकिन शाम चार बजे के बाद बारिश से उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।  

Related Articles

Back to top button