UP Weather Rain Alert: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गोरखपुर में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.वहीं बस्ती में भी भारी बारिश के चलते मकान पर पेड़ भरभरा कर गिरा है.

Rain Alert: उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक से करवट बदली है.रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है.बारिश के साथ-साथ हवाएं भी चलीं. उत्तर प्रदेश में मानसून के यू टर्न के नतीजे में पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी और तराई इलाके में गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश देखने को मिली.

इसी के साथ मौसम विभाग की ओर अलर्ट जारी किया गया है. 28 सितंबर को भी कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने लगभाग 10 राज्यों में येलों अलर्ट जारी किया है. जिसमें दिल्ली,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्य शामिल है. इसके अलावा 29 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं.

प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर और मेरठ में सर्वाधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं नजीबाबाद में 32 डिग्री और प्रयागराज में 31.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में 21.5 डिग्री, नजीबाबाद में 22 डिग्री और गोरखपुर में डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

गोरखपुर में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.वहीं बस्ती में भी भारी बारिश के चलते मकान पर पेड़ भरभरा कर गिरा है. मकान के अंदर सो रहा परिवार भी मलबे में दबा है.ग्रामीणों की मदद से पूरे परिवार को बाहर निकाला गया है.इसके अलावा महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button