
लखनऊ- उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश में ज्यादातर जिलों में बारिश का कहर जारी है.भारी बारिश से अवध में नदियां उफनाई है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में कुल 17 लोगों की मौत हुई है. वो भी बारिश की वजह से.
मकान ढहने और बिजली गिरने से अवध में 6 मौत हुई है.बता दें कि तराई व पूर्वी हिस्सों में आज भी बूंदाबांदी के आसार है.
कन्नौज में बारिश के चलते भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत है. छत पर सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए.
मलबे में दबने से दो सगे भाई-बहन की मौत हुई है.लोगों ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है.अन्य सभी को आई मामूली चोटें लगी इलाज चल रहा है. ये घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है.
वहीं सिद्धार्थनगर की बात करें तो दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ है.
राप्ती, बूढ़ी राप्ती और कूड़ा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है.उफान से लोटन क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पानी घुसा है.चारों तरफ बाढ़ के पानी से लोग परेशानी झेल रहे है.









