
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। करीब 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम योगी लगातार बाढ़ प्रभावित जिलों पर नजर बनाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिगी। इस दौरान यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस दौरान करीब 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है।









