UP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर, 18 जून से झमाझम के आसार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कल तक यानी 17 जून तक भीषण लू की परिस्थितियां बनी रहेंगीं...

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से आम जीवन अस्तव्यस्त है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जून को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतर हिस्सों में हीट वेव और कुछ क्षेत्रों में ऊष्ण रात्री का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 जून को पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। 21 जून से प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भीषण लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर ,फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आसपास के इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना जताई  है।

17 जून से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कल तक यानी 17 जून तक भीषण लू की परिस्थितियां बनी रहेंगीं। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवाओं से बादल छाए रहेंगे। जिससे मौसम में आंशिक सुधार की संभावना है। 

Related Articles

Back to top button