UP Weather Update: सर्दी के सितम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अभी और बढ़ेगी गलन

मंगलवार को दिन में तेज धूप निकलने के बाद भी गलन में कोई कमी नहीं आई। दोपहर के बाद बादलों का आवाजाही लगी रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में अभी और पारा गिरेगा।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दी है। गलन बढ़ने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह-शाम में भारी कोहरा पड़ने लगा है। जिससे शहरी क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवाओं से तापमान गिरने शुरू हो चुका है।

मंगलवार को दिन में तेज धूप निकलने के बाद भी गलन में कोई कमी नहीं आई। दोपहर के बाद बादलों का आवाजाही लगी रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में अभी और पारा गिरेगा। अभी गलन से राहत नहीं मिलेगी। दिन में धूप निकलने से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। लेकिन सुबह-शाम तापमान में भारी गिरावट होगी।

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?

लखनऊ में मंगलवार को काफी गलन रहा। शाम से बादलों का आना जाना लगा है। सुबह शाम कोहरे के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग की माने तो अभी गलन और बढ़ेगी। ऐसे में यदि आपने अभी तक गरम कपड़े नहीं निकाले हैं तो निकाल लें। राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड होने के आसार हैं। जबकि छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगे।

Related Articles

Back to top button