
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर और सर्दी का सितम जारी है। बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में शीत दिवस जैसे हालात हैं। जिसके चलते बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है। जिससे यातायात प्रभावित हो प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम शुष्क रहेगा। अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर भाग में शीत दिवस जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने नोएडा, लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।
शीतलहर की चपेट में हर की पौड़ी
हरिद्वार में देर रात से घने कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। हरिद्वार की हर की पौड़ी पर कोहरे के कारण हर की पौड़ी भी साफ नजर नहीं आ रही है। पिछले कई दिनों से शीतलहर और घने कोहरे के चलते ठंड और ज्यादा बढ़ गई हैं। हर की पौड़ी पर 20 मीटर से ज्यादा कुछ भी नजर नहीं आ रहा हैं। कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामनगर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी व बहराइच में कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी हुआ है।
इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बदायूँ, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती
गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर , बलरामपुर और श्रावस्ती में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।










