UP Weather: बारिश का यलो अलर्ट, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत या कहर बनेगा मौसम

तापमान भी तेजी से गिरा है और लोगों को लग रहा है कि यह ठंड के आने की आहट है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के मौसम को लेकर लेटेस्ट...

UP Weather: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बारिश का दौर लगातार चल रहा है. सितंबर महीने में हो रही इस बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. कही बारिश कहर बन कर लोगों पर बरस रहा तो कहीं इससे लोगों को राहत भी मिली हैं.. वही तापमान भी तेजी से गिरा है और लोगों को लग रहा है कि यह ठंड के आने की आहट है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के मौसम को लेकर लेटेस्ट प्रिडिक्शन जारी कर दिया है. यूपी के कई शहरों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ में बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में खासकर पूर्वी यूपी और आसपास के कई शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके मुताबिक लखनऊ,सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, हमीरपुर और बांदा में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

वाराणसी, गाजीपुर में गंगा उफान पर

लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से यूपी की कई नदियां उफान पर हैं. वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु तक पहुंच गया है. वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है. इसलिए नौका विहार पर प्रतिबंध लगा हुआ है. गंगा के सभी पक्के घाट डूब चुके हैं. यहां तक की बनारस का नमों घाट भी इससे बचा नहीं हैं.. उधर गाजीपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गाजीपुर में खतरे का निशान 63.105 मीटर है, जबकि अभी गंगा का जलस्तर 63.40 पर पहुंच गया है. 1 सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से ये जलस्तर बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button