कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी आज ललितपुर पहुंचीं। खाद की कमी पर हमलावर विपक्ष, आज ललितपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, किसानों से करेंगी मुलाकात प्रियंका ललितपुर के सभी किसान परिवारों के साथ मुलाकात करेंगी। ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत को लेकर आज किसानो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर फिर खड़ी हुई प्रियंका गाँधी।
कांग्रेस महासचिव और यूपी की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ललितपुर के लिए ट्रेन से बुंदेलखंड दौरे पर निकलीं। जब प्रियंका आज सुबह सात बजे ललितपुर के लिए रवाना होने के लिए वह चारबाग स्टेशन पहुंची वहां पर कुलियों के एक ग्रुप से मुलाकात की इस दौरान रेलवे स्टेशन कुलियों ने उन्हें अपने से जीवन से जुड़ीं कई समस्याएं बताईं, जिस पर प्रियंका ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
ललितपुर में खाद के लिए लाइन में खड़े-खड़े एक किसान की मौत हो गई थी। एक और किसान को खाद ना मिलने की पर उसने भी सुसाइड कर लिया था। इसी मृतक किसानों के परिजनों से मिलने के लिए आज प्रियंका गांधी ललितपुर पहुंची और मृतक किसानों के परिवारों से मिलकर दुख-दर्द बाटेंगी। किसान की खाद समस्याओ को लेकर प्रियंका ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता ने भी किसान के परिजनों से मुलाकात की थी।