
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुभारंभ का ऐलान हो गया है। 28 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी। माना जा रहा है कि कल अयोध्या में होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। योगी सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रुके विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 8, 2023
➡उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 28 नवंबर से
➡यूपी असेंबली का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से
➡28 नवंबर से विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू#Lucknow pic.twitter.com/4JwBrHlrch
11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से पहले योगी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में बैठेगी। सीएम योगी अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सहित उनकी कैबिनेट के मंत्रीगण अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। इस बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के संयोजन में सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। कैबिनेट बैठक में लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी बैठक की समाप्ति के बाद रामकथा पार्क में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी जाएगी।