
बागपत- बागपत में दबंगों की दबंगई देखने के मिल रही है. कहा जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर गांव के दबँगों ने एक युवक को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और गांव के बाहर फेंक दिया है. युवक के इस हालत की भनक लगते ही सूचना पर परिवार वाले पहुंच गए. इसके बाद परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
दरअसल पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि आपको बता दें कि छपरौली थाना क्षेत्र का है .जहां शबगा गांव में रहने वाला युवक शिवम देर रात गांव में घूमने के लिए गया हुआ था. और जब वह ईदगाह के पास पहुंचा तो विशेष सम्प्रदाय के कुछ दबँगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ लाठी-डंडो से बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद उसे गांव के बाहर फेंक दिया.जिसकी सुचना पर परिजन पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्स्कों ने उसका उपचार कर हालत की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल थाना छपरौली पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है.