UP: युवक को मिली एक महीने में जान से मारने की धमकी, पुलिस सुरक्षा देने की बजाय दे रही चुप रहने की सलाह !

प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में गुंडा और माफिया राज खत्म करने का एलान करते हो लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस कहीं ना कहीं गुंडा माफियाओं के साथ भी खड़ी होती दिखती है...

प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में गुंडा और माफिया राज खत्म करने का एलान करते हो लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस कहीं ना कहीं गुंडा माफियाओं के साथ भी खड़ी होती दिखती है। हाल ही में मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से है जहां पर अछल्दा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को घेर कर जान से मारने का प्रयास किया जाता है और उसके साथ लूट भी की जाती है।

पुलिस मुकदमा तो दर्ज कर लेती है परंतु पीड़ित को यह सलाह देती है उस व्यक्ति से मत उलझो वह तुम्हें जान से मार देगा आखिरकर सवाल यह है कि अब वह व्यक्ति जाए तो जाए कहां क्योंकि पुलिस ही उसे जान का भय दिखा रही है। आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी का ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसकी शिकायत लेकर अछल्दा थाना में एसआई विसंबर पांडे के पास पीड़ित पहुंचा पीड़ित को यह सलाह दी गई कि वह चुपचाप बैठे वरना जान से मार दिया जाएगा।

आखिरकार सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब कोई भी व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस करेगा या कोई उसे मारने का प्रयास करेगा। तो वह व्यक्ति पुलिस के पास मदद के लिए जाता है। पुलिस के इन जवाब के बाद वही आखिर जाए तो जाए कहां क्योंकि उसे एक माह के अंदर जान से मारने की धमकी भी मिली है। अब व्यक्ति अपनी जान को लेकर चिंतित हैं और लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है ऐसे में अगर उस व्यक्ति के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

Related Articles

Back to top button