UPCA के निदेशक डी.एस. चौहान ने सीएम योगी से की मुलाकात, T20 टूर्नामेंट फॉर्मेट की दी जानकारी

सीएम योगी और डी. एस. चौहान ने क्रिकेट से संबंधित हो रही गतिविधियों और क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य के लिए ज़रूरी कामों पर बातचीत भी की।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डी. एस. चौहान ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने UP T20 टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की रूपरेखा से सीएम को अवगत कराया साथ ही आमंत्रित भी किया।

सीएम योगी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

इस मुलाकात में सीएम योगी ने प्रदेश में क्रिकेट को लेकर हो रहे कामों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने UP T20 टूर्नामेंट और प्रदेश में क्रिकेट संबंधी अन्य कामों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और शुभकामनाएँ भी दीं।

25 दिसंबर से हो रहा आगाज

आपको बता दें 25 अगस्त से इकाना स्टेडियम में UP IPL के नाम से मशहूर T20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। इसके लिए रविवार को बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में भव्य उद्घाटन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में सीएम योगी और चेयरमैन डी. एस. चौहान ने प्रदेश में क्रिकेट से संबंधित हो रही गतिविधियों और प्रदेश में क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य के लिए ज़रूरी कामों पर बातचीत भी की।

Related Articles

Back to top button