UPElection : कई दिग्गज नेता हुए ‘साइकिल’ पर सवार, अखिलेश बोले – सरकार बनने पर हम देंगे फ्री बिजली…

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियो ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान सपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी साथ मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, सपा में शामिल लोगों का स्वागत है। राकेश पांडेय जी का पार्टी में स्वागत है। 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। गरीबों को हम बिजली फ्री देंगे।

अखिलेश ने कहा, किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई होगी। महंगी बिजली से आज जनता परेशान है। सपा सरकार में बिजली पर बहुत काम हुआ था। पॉवर प्लांट लगाने का काम सपा ने किया। सपा के समय के कई बिजली कारखाने अधूरे है। सोलर पॉवर प्लांट की योजना सपा के समय की है। सपा सरकार में सोलर पॉवर प्लांट लगाए गए। 300 यूनिट फ्री बिजली देने के पीछे तर्क है।

Koo App
श्री अबुल्लैस आज़मी जी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। डॉ हरिराम सिंह यादव,विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर खेलाड़ी राजभर उपाध्यक्ष गोपालपुर, वरिष्ठ नेता जुल्फेकार चचा, दिनेश यादव,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सचिव रमेश यादव, कमलेश यादव, मो.आरिफ पूर्व चेयरमैन केपी सोनकर जी के मौजूदगी में जोरदार स्वागत। Nafees Ahmad (@nafeesahmadsp) 2 Jan 2022

अखिलेश बोले, बीजेपी के नेता किसानों पर बात नहीं करते है। BJP को तीनों कानून मजबूरन वापस लेने पड़े। तीनों कानून वापस लेने का मकसद ‘चुनाव’ है। सपा मुखियां बोले, आंदोलन करने वाले किसानों को बधाई। तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं थे। किसान की आय दोगुनी नहीं कर पाई सरकार। सपा सरकार में अंडर ग्राउंड लाइंस बिछाई गई। सपा सरकार बनने पर किसान स्मारक बनेगा। आंदोलन में मृतक किसानों के परिजनों को मदद देंगे। मृतक किसानों के परिवारों को 25 लाख दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button