पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बृहस्पतिवार को पहुंचे शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, वही आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संजय राउत और राकेश टिकैत की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं अनुमान ये है कि संजय राउत विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत का समर्थन लेने के लिए आए थे।
दरअसल आपको बता दें सर्कुलर रोड स्थित किसान नेता राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत का राकेश टिकैत ने बुके देकर पहले स्वागत किया और उसके बाद संजय राउत ने राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया, इसी बीच राकेश टिकैत ने संजय राउत के फोन से मुंबई के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी काफी देर तक फोन पर बातचीत की जिसके बाद राकेश टिकैत और संजय रावत ने बंद कमरे में बैठकर आपस में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
तो वही शिवसेना सांसद संजय राउत ने राकेश टिकैत से हुई मुलाकात को औपचारिक बताते हुए उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की अकेले घोषणा की, वही शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा शिवसेना उत्तर प्रदेश में 100 से 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस आगे आकर बात करती है तो शिवसेना गठबंधन के लिए यूपी में तैयार है, वहीं संजय राउत ने 2022 चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग की उन्होंने कहा कि उन्हें ईवीएम मशीन पर भरोसा नहीं है।