देश में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस बीच भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। जिसने राज्य सरकारों सहित चुनाव आयोग की भी चिंता बढ़ा दी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय के साथ बैठक की। यह बैठक चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई। बता दें, यूपी के साथ 5 राज्यों में जल्द आचार संहिता लग सकती है।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों की तैनाती को लेकर भी चर्चा हुई। चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ भी मीटिंग की। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही चुनाव आयोग आचार संहिता लगा सकता है। वही, यूपी में चुनाव से पहले कई IAS और PCS के तबादले भी किए गए है। यूपी में आज ही ज्वाइन करेंगे नए डीएम। नई तैनाती वालों को आज ही ज्वाइन करने के आदेश दिए गए है।