
देश के गृह मंत्री अमित शाह कल यानि मंगलवार को सुलतानपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गृह मंत्री के साथ सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और सांसद मेनका गांधी भी मौजूद रहेंगी। 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
दरअसल, नगर के आवास विकास मैदान पर गृह मंत्री कल एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले पुलिस लाइन में करीब एक बजे गृह मंत्री अमित शाह और सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का हेलिकॉप्टर उतरेगा वहां से सड़क मार्ग से होते हुये वे आवास विकास मैदान पहुंचेगे। इस जनसभा कार्यक्रम में जिले की सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद रहेंगी।
जनसभा स्थल पहुंचने के बाद अमित शाह लोगों को संबोधित करेंगे। करीब 50 हज़ार लोगों को जनसभा स्थल पर लाने की कवायद जिले की भाजपा इकाई ने शुरू कर दी है। जनसभा स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी गई है, मंच के साथ साथ लोगों के बैठने के लिये वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है। वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इन्तजामात किये गए हैं। फिलहाल 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।