UPElection2022 : हाईकोर्ट के यूपी चुनाव टालने के सुझाव पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब…

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन उससे पहले देश एक बार फिर कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। जिसके मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयुक्त से देश के कई राज्यों में होने वाले आगामी आगामी विधानसभा चुनावों को टालने पर विचार करने का आग्रह किया।

दरअसल, गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय एक आपराधिक मामले की सुनवाई कर रहा था। इसी दौरान, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने अपने आदेश के अंत में, ओमिक्रॉन वैरिएंट और संभावित तीसरी लहर के मामलों में वृद्धि की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने पर विचार करने का आग्रह किया। अब इस सुझाव पर चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि वो अगले हफ्ते स्थिति का जायजा लेने उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं और सारी तैयारियां हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button