UPI पेमेंट्स पर नही लगेगा कोई अतिरिक्त चार्च, वित्त मंत्रालय नें किया अफवाहों का खंडन

UPI सें पेमेंट करने पर चार्च वसूल करने को लेकर आरबीआई नें लोगों से फीडबैक मांगा था. इसके लिए एक कंसल्टेशन पेपर भी शेयर किया था. इसके बाद लोगों को भ्रम का शिकार होना पड़ा कि कहीं यूपीआई पेमेंट भी महंगा होने वाला है. अब इसको लेकर वित्त मंत्रालय नें स्पष्ट किया है कि पेमेंट्स पूरी तरीके से मुफ्त ही रहेंगे इनपर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्च नही वसूल किया जाएगा.

Desk: कुछ दिनों से देश में इस बात को लेकर चर्चा थी कि आनें वाले समय में संभव है कि UPI से पेमेंट करनें पर उपयोगकर्ता को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. जिसको लेकर देश में कई प्रकार की प्रतिक्रिया चलने लगी थी. अब इन खबरों को लेकर फाइनेंस मिनिस्ट्री की प्रतिक्रिया सामनें आई है. मंत्रालय नें इन खबरों का खंडन किया है. सरकार नें कहा है कि UPI पेमेंट्स पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. पहले के जैसे ही ये पेमेंट पूरी तरीके से मुफ्त ही रहेगा.

दरअसल सरकार का ये बयान तब सामनें आया है जब पिछले समय में RBI डिस्कशन पेपर में कहा था कि UPI से भी IMPS की तरह फंड ट्रांसफर होता है इसलिए UPI में IMPS के समान फंड ट्रांसफर ट्रांजैक्शन चार्ज होना चाहिए. जिसके बाद से इस बात की चर्चा हो रही थी कि अब यूपीआई पेमेंट भी मुफ्त नही रह जाएगा. लेकिन वित्त मंत्रालय नें इस खबर का खंडन किया है. मंत्रालय नें कहा है कि UPI पेमेंट काफी सुविधाजनक है साथ ही इसके साथ इससे किसी भी वक्त आसानी से भुगतान किया जा सकता है. UPI सर्विस पर चार्ज वसूलने को लेकर सरकार में किसी तरह का विचार-विमर्श नहीं हो रहा है.

गौर हो कि UPI सें पेमेंट करने पर चार्च वसूल करने को लेकर आरबीआई नें लोगों से फीडबैक मांगा था. इसके लिए एक कंसल्टेशन पेपर भी शेयर किया था. इसके बाद लोगों को भ्रम का शिकार होना पड़ा कि कहीं यूपीआई पेमेंट भी महंगा होने वाला है. अब इसको लेकर वित्त मंत्रालय नें स्पष्ट किया है कि पेमेंट्स पूरी तरीके से मुफ्त ही रहेंगे इनपर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्च नही वसूल किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button