PPS एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, कैडर रिव्यू व्यवस्था लागू करने की मांग समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

PPS एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप से कैडर रिव्यू को जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की गई. जो साल 2019 से ही प्रस्तावित था लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका था. गत वर्ष PPS संवर्ग की DPC अक्टूबर महीने में ही प्रस्तावित थी लेकिन किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो पाई. इस प्रस्तावना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की मांग की गई.

रविवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस सप्रू मार्ग में PPS एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ. इस अधिवेशन की अध्यक्षता दिनेश यादव अपर पुलिस अधीक्षक ने की. इस बैठक में PPS एसोसिएशन द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. इस दौरान एसोसिएशन ने गत वर्ष की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण भी किया.

PPS एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप से कैडर रिव्यू को जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की गई. जो साल 2019 से ही प्रस्तावित था लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका था. गत वर्ष PPS संवर्ग की DPC अक्टूबर महीने में ही प्रस्तावित थी लेकिन किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो पाई. इस प्रस्तावना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की मांग की गई.

इसके अलावा बैठक में साल 2019 के IPS कैडर रिव्यू मे कुछ कमियों के चलते PPS संवर्ग को प्रोन्नति में उचित प्रतिनिधित्व ना मिल पाने की समस्या पर भी विचार किया गया. वहीं इसे लेकर आगे की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में शीघ्र ही नई कार्यकारिणी के गठन किए जाने पर भी विचार किया गया.

PPS एसोसिएशन का वार्षिक बैठक में पूरे यूपी से अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी स्तर के लगभग 80 अधिकारी शामिल हुए. बैठक में कुछ विनय चंद्रा एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस, चिरंजीव सिन्हा एडीसीपी पश्चिम, राजेश कुमार श्रीवास्तव, हिरदेश कठेरिया, राकेश मिश्रा, अवनीश मिश्रा, बबीता सिंह, श्वेता श्रीवास्तव अर्चना सिंह और नवीना शुक्ला समेत कई PPS आलाधिकारी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button