
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने बिजली बिल में गड़बड़ी और अन्य बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं के लिए तीन दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर 17 से 19 जुलाई तक जनपद के आठ डिवीजन स्तर पर आयोजित होगा। उपभोक्ता अब अपनी शिकायतें यूपीपीसीएल के पोर्टल पर पंजीकृत कराकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें, मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 4.50 लाख उपभोक्ताओं पर 550 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। ओटीएस योजना का इंतजार करने वाले उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं, जबकि बिल में गड़बड़ी के कारण भी उपभोक्ता कैश काउंटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस कारण निगम को भारी नुकसान हो रहा है।
वहीं, अब यूपीपीसीएल ने इस समस्या को हल करने के लिए आठ डिवीजन स्तर पर शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में बिल में गड़बड़ी, मीटर में खराबी, नया विद्युत कनेक्शन, और विद्युत भार बढ़वाने जैसी शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
बताी दें, शिविरों में शिकायत पंजीकरण के लिए यूपीपीसीएल का पोर्टल इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जा सके। इस बार शिविरों का आयोजन मुख्य रूप से नई मंडी पटेलनगर और खतौली में किया जाएगा।
बता दें, मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि ओटीएस और आसान किस्त योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले 12,000 उपभोक्ता एक या दो किस्तें जमा करके गायब हो गए हैं, जिनका करीब 22 करोड़ रुपये का बकाया है। इन उपभोक्ताओं को भी शिविर के माध्यम से खोजकर बकाया राशि वसूली जाएगी।
हालांकि, इस तीन दिवसीय मेगा शिविर का उद्देश्य निगम को अपना बकाया बिल वसूल करने में मदद करना और उपभोक्ताओं को उनके बिल और मीटर से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है।









