अधिक दर मंजूर करने का लगा था आरोप, UPPCL ने आनन-फानन में पास किया पश्चिमांचल का टेंडर

बिजली वितरण निगमों पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अधिक दर मंजूर करने का आरोप लगाया था. उपभोक्ता परिषद ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की थी. इसी बीच पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में स्मार्ट मीटर का टेंडर पास कर दिया गया. पश्चिमांचल के जिलों में इनटैली स्मार्ट कंपनी को टेंडर मिला है.

सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में स्मार्ट मीटर का टेंडर पास कर दिया. यह टेंडर तब आनन फानन में पास किया गया है जब मध्यांचल, दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के टेंडर निरस्त हो चुके हैं. दरअसल, पूरा मामला तय सीमा से अधिक दर आने को लेकर है. इसी वजह से MVVNL, PUVVNL और DVVNL के स्मार्ट मीटर टेंडर निरस्त कर दिए गए थे.

बिजली वितरण निगमों पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अधिक दर मंजूर करने का आरोप लगाया था. उपभोक्ता परिषद ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की थी. इसी बीच पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में स्मार्ट मीटर का टेंडर पास कर दिया गया. पश्चिमांचल के जिलों में इनटैली स्मार्ट कंपनी को टेंडर मिला है.

टेंडर पास होने के बाद गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, शामली, बुलंदशहर, रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, और हापुड़ में स्मार्ट मीटर लगेंगे. जिसपर बिजली कंपनियां प्रति मीटर 89.95 रुपए प्रति माह का भुगतान करेंगी. बहरहाल, आरोपों के बीच एक बार फिर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने आनन फानन में स्मार्ट मीटर का टेंडर पास कर दिया है.

Related Articles

Back to top button