UPPSC : पीसीएस-जे के 303 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से, इस तरह से कर पाएंगे आवेदन, जाने कब होगी परीक्षा

यूपी लोकसेवा आयोग ( UPPSC ) ने न्यायिक सेवा सिविल जज ( जूनियर डिवीज़न ) यानी पीसीएस-जे ( PCS-J ) के 303 पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 10 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए है जो 10 जनवरी तक चलेंगे

प्रयागराज : यूपी लोकसेवा आयोग ( UPPSC ) ने न्यायिक सेवा सिविल जज ( जूनियर डिवीज़न ) यानी पीसीएस-जे ( PCS-J ) के 303 पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 10 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए है जो 10 जनवरी तक चलेंगे. भर्ती के लिए आयोग आज विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा. इच्छुक कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ( https://uppsc.up.nic.in/ ) पर जाकर आवेदन कर सकते है.

आयोग के अनुसार रिक्तियों की संख्या परिस्थिति के अनुसार घट बढ़ सकती है. 01 जुलाई 2023 को 22 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इसी प्रकार दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी 6 जनवरी तक फीस जमा कर सकते है जबकि फॉर्म को पूर्ण रूप से 10 जनवरी तक भर लेना होगा. 10 जनवरी के बाद आप फॉर्म नहीं भर सकेंगे. आयोग जरनल ओबीसी और ईडब्लूएस से 225 रुपए आवेदन शुल्क लेगा वहीं एससी एसटी कैंडिडेट से 105 रुपए परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. जबकि दिव्यांगजन से केवल 25 रुपए शुल्क लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV