उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले की तरह ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। गुरूवार को आयोग के पदाधिकारियों के द्वारा अभ्यर्थियों के हितों को मद्देनजर यह फैसला लिया गया। अब UPPSC PRE की परीक्षा एक ही दिन में आयोजित होगी। वहीं RO\ARO की परीक्षा को आयोग ने स्थगित कर दिया। लगातार अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद आयोग ने छात्रों की मांग स्वीकार कर ली है।
सीएम की पहल पर आयोग ने लिया निर्णय
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी प्री परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय लिया है। वहीं आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन का किया जाएगा। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।