UPPSC: RO-ARO परीक्षा में आंतरिक जांच शुरू, अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का किया था दावा

UPPSC ने आरओ,एआरओ परीक्षा में आंतरिक जांच शुरू की है. बीते रविवार को समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हुई थी.सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश दिए है.

लखनऊ- UPPSC की आरओ,एआरओ की परीक्षा में पेपर आउट होने और क्वेश्चन पेपर की सील टूटने के आरोप लगे थे.इसी मामले में अब ये जानकारी मिली है कि UPPSC ने आरओ,एआरओ परीक्षा में आंतरिक जांच शुरू की है. बीते रविवार को समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हुई थी.सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश दिए है.आयोग की कमेटी और एसटीएफ जांच करेगी.

परीक्षा में आयोग ने आंतरिक जांच के आदेश दिए है.पेपर लीक की शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की.अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पेपर लीक का दावा किया था.अभ्यर्थियों के दावे को लेकर आयोग जांच करेगा.पेपर लीक की शिकायत की यूपी एसटीएफ भी जांच करेगी. आयोग ने STF से जांच करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.

Related Articles

Back to top button