चुनाव में धांधली को लेकर इमरान समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने की फायरिंग

इसके साथ ही इमरान खान ने चुनाव आयोग से आधी रात तक परिणाम न जारी करने पर प्रदर्शन और तेज करने की चेतावनी दी है।

पाकिस्तान आम चुनाव में धांधली को लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इमरान खान ने चुनाव आयोग से आधी रात तक परिणाम न जारी करने पर प्रदर्शन और तेज करने की चेतावनी दी है। बता दें कि पिछले दो दिनों से वोटिंग की गिनती जारी है। लेकिन अभी तक पूरी फाइन रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।

पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा में भी सरकार बनाने का दावा

इमरान की पार्टी PTI ने कहा, चुनाव आयोग आधी रात तक पूरा परिणाम जारी करे या उन क्षेत्रों में विरोध झेलने के लिए तैयार रहें, जहां परिणाम नहीं घोषित किए गए हैं। इस दौरान पार्टी ने पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में भी सरकार बनाने का दावा किया।

100 से अधिक सीटों पर पीटीआई का कब्जा

बता दें कि गुरुवार 8 फरवरी को चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली में 100 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। लेकिन दो दिन बाद भी अभी तक चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। लेकिन सीटों को देखकर यह तो स्पष्ट हो जाता है कि देश में गठबंधन की सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button