लोकसभा में अधीर रंजन के बयान पर जोरदार हंगामा, अधीर बोले- जहां राजा अंधा,वहां..!

अधीर रंजन ने कहा कि आपने माना मणिपुर में अबतक बफर जोन है. मणिपुर के सांसदों को बोलने क्यों नहीं दिया गया.

दिल्ली-लोकसभा में पक्ष और विपक्षी नेताओं के बीच में खूब हंगामा देखने को मिला. बीजेपी और विपक्षी दल के बीच मणिपुर मामले को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

लोकसभा में अधीर रंजन के बयान पर जोरदार हंगामा देखने को मिला.

अधीर रंजन ने कहा कि आपने माना मणिपुर में अबतक बफर जोन है. मणिपुर के सांसदों को बोलने क्यों नहीं दिया गया.

मणिपुर में महिलाओं के ऊपर हिंसा हुई उसका क्या. अधीर रंजन ने कहा कि हमारा लेना-देना देश की जनता से है. जहां राजा अंधा,वहां द्रौपदी का वस्त्र हरण. यूरोप की संसद में भी मणिपुर का मुद्दा उठा है.

अविश्वास प्रस्ताव पर अधीर रंजन ने कहा कि हमें मजबूरी में अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा, हमारी मांगें प्रधानमंत्री मोदी से थी.
PM मोदी ने सदन न आने की शपथ ले ली थी.हमारी मांग थी की प्रधानमंत्री सदन में आए. ध्रुवीकरण,भगवाकरण से हो क्विट इंडिया.

Related Articles

Back to top button