Delhi : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने यूपीएस (UPS) पर बयान जारी किया. उन्होनें मीडिया से बात-चीत करते हुए कहा कि “UPS, एनपीएस (NPS) से भी बड़ा धोखा हैं. इस स्कीम में अर्धसैनिक बलों को पेंशन नहीं मिलेगी. देश के लाखों कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे.”
आपको बता दें कि एकीकृत पेंशन योजना (UPS) पर आप नेता संजय सिंह ने कहा, “एकीकृत पेंशन योजना (UPS) नई पैंशन योजना से भी ज्यादा खराब है. यह देश के कर्मचारियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है. देश के अर्ध सैनिक बलों को इस पैंशन योजना ने निकालकर बाहर कर दिया गया है. वो इस दायरे में नहीं आएंगी क्योंकि उनकी सर्विस 25 साल की होती ही नहीं है.
ऐसे में हर महीने 10 प्रतिशत पेंशन के नाम पर कटेगा और उसके बाद पूरा पैसा सरकार अपने पास रख लेगी. अंतिम के 12 महीनों का औसत निकालकर 6 महीने की तनख्वाह दे दी जाएगी. कुल मिलाकर यह NPS से भी ज्यादा बद्तर योजना है. देश के कर्मचारियों के साथ मोदी सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है.”